Jan,19,2021 02:22:37
लखनऊ. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल अपनी तैयारी में जुटे है. बंगाल का सियासी दंगल काफी रोचक होने वाला है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. सपा ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए ममता बनर्जी के समर्थन का एलान कर दिया है.
ममता बनर्जी का समर्थन करेगी सपा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है. 2017 में भी, उन्होंने (बीजेपी) उत्तर प्रदेश में नफरत का प्रचार करके जीत हासिल की थी.